युवाओं को सांप्रदायिकता की ओर धकेल रही है सरकार: रामेश्वर उरांव

  • एक दिवसीय युवा कांग्रेस सम्मेलन में उमड़े युवा

पाकुड़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि देश को नोटबन्दी ने सौ वर्ष पीछे धकेल दिया है, वहीं जीएसटी ने व्यवसायियों की कमर तोड़ दी है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सांप्रदायिकता की आग में झोंका जा रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है। अगर समय रहते युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति एवं मानव जाति से प्रेम नहीं सिखाया गया तो देश हमें माफ नहीं करेगा। रामेश्वर उरांव शनिवार को रवीन्द्र भवन में युवा कांग्रेस सम्मेलन में युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी समुदाय को एक साथ लेकर चलने की है न कि नफरत फैलाने की। कांग्रेस देश को बांटने की राजनीति नहीं करती है, बल्कि एक-दूसरे को जोड़ने में विश्वास रखती है। उन्होंने युवाओं को केंद्र व राज्य की विफलता को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी कर देश को सौ साल पीछे धकेलने का काम किया है। जीएसटी ने व्यवसायी वर्ग की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा मोदी सरकार सिर्फ अडानी, अम्बानी के चहेते बने हुए हैं। उन्होंने रघुवर सरकार की जमकर आलोचना किया। उन्होंने कहा कि झारखंड के अकूत खनिज संपदा रहते हुए भी झारखंड वासी भूख से मर रहे हैं। जबकि यहां की खनिज संपदा से बांग्लादेश सहित गुजरात, महाराष्ट्र एवं बंगाल के लोग मजे मार रहे हैं। विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी दोनों अलग है। इनके चाल और चरित्र को आमजनता समझ गई है। झूठ की बुनियाद पर कबतक आमजनता का दिल जीता जा सकता है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने की अपील की। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहरुल इस्लाम ने की। सम्मेलन को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, सांसद धीरज साहू, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, फुरकान अंसारी आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर के करीबी व वरीय नेता शाहीन परवेज के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। जिनका प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक आलमगीर आलम आदि ने माला पहना कर स्वागत किया।

This post has already been read 8896 times!

Sharing this

Related posts