उड़ान भरते हुए गिरा तेजस विमान का फ्यूल टैंक

दिल्ली : भारतीय वायु सेना के तेजस फाइटर जेट का फ्यूल टैंक मंगलवार सुबह उड़ान भरने के दौरान कोयम्बटूर के पास खेत में गिर पड़ा। फ्यूल टैंक गिरने के कारण खेत में आग लग गई और वहां तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया है।

बताया जाता है कि फ्यूल टैंक गिरने के बावजूद पायलट ने विमान को सुरक्षित सुलूर एयरफोर्स स्टेशन पर उतार दिया। वायु सेना के सूत्रों का कहना है कि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैंक क्यों गिरा। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह तमिलनाडु के कोयंबटूर के पास उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब भारतीय वायुसेना के तेजस विमान का प्यूल टैंक उड़ान भरने के दौरान नीचे गिर पड़ा। गनीमत ये रही है कि फ्यूल टैंक एक खेत में गिरा, जिसके कारण वहां आग लग गई।

This post has already been read 6090 times!

Sharing this

Related posts