यूएई पर्यटकों को देगा मुफ्त सिम कार्ड

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) आने वाले पर्यटकों को मोबाइल फोन सिम कार्ड और 20 एमबी का डेटा फ्री में देगा और इसके लिए कोई दस्तावेज नहीं मांगा जायेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि इस सिम कार्ड की मदद से अंतराष्ट्रीय फोन कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज निशुल्क भेजे जा सकेंगे। यह कार्ड एक महीने की अवधि के लिए वैध होगा और अगर पर्यटक अपने वीजा की अवधि बढ़ाता है तो इस कार्ड की अवधि खुद व खुद बढ़ जायेगी। गल्फ न्यूज ने बताया इस कार्ड को कहीं से भी रिचार्ज कराया जा सकेगा।

This post has already been read 7829 times!

Sharing this

Related posts