रांची । रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 14, 15 और 16 मार्च को निशुल्क नेत्र जांच किया जाएगा।
इसमें ग्लूकोमा जांच भी होगा। शिविर में पंजीकरण एवं परामर्श निशुल्क होगा, जबकि जांच पर (इंट्रा ऑकुलर प्रेशर एग्जामिनेशन) पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए सर्जिकल पैकेज में भी छूट का प्रावधान है।
मेडिका अस्पताल में नेत्र रोग विभाग की प्रभारी डॉ. अनिंद्या अनुराधा ने मंगलवार को बताया कि जिन लोगों का कोई निकट संबंधी (खून का रिश्ता) ग्लूकोमा का मरीज हो, जो मधुमेह रोगी हों, उम्र 40 वर्ष से अधिक हो, या आंख में पहले कभी चोट लग चुकी हो, वो ग्लूकोमा से पीड़ित हो सकते हैं। जो लोग शिविर में ग्लूकोमा की जांच कराना चाहते हैं, वे अपने साथ किसी परिजन को अवश्य लाएं, क्योंकि जांच के लिए आंख में दवा डालने के बाद कुछ समय के लिए धुंधला दिख सकता है और वाहन चलाने में परेशानी हो सकती है।
This post has already been read 7407 times!