विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1481 करोड़ का किया निवेश


मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1481.11 करोड़ रुपये का निवेश भारतीय शेयर बाजार में किया है। एफआईआई का भरोसा भारतीय शेयर बाजार पर बढ़ रहा है, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से लगातार मुनाफा वसूली की जा रही है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भी 134.92 करोड़ रुपये की निकासी की है। एफआईआई ने मंगलवार को भी 999 करोड़ का निवेश किया था, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 196.7 करोड़ रुपये की निकासी की थी। बाजार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी दिन बुधवार को एफआईआई ने 6,961.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 5,479.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,987.85 करोड रुपये के शेयर खरीदे और 3,852.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। एफआईआई ने मंगलवार के कारोबार के दौरान 4,916.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे और 3,917.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। डीआईआई ने भी 3,766.08 करोड रुपये के शेयर खरीदे और 3,962.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 4,204.44 करोड रुपये का टर्नओवर रहा है, जबकि करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कुल 29,459.07 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इस दौरान 3,116 कंपनियों के 13,72,017 सौदे निबटाए गए और कुल 26.70 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। सेंसेक्स में 1171 स्क्रिप्स में बढ़त देखी गई, जबकि 1581 स्क्रिप्स में कमी आई है, जबकि 150 स्क्रिप्स में कोई बदलाव नहीं हुआ। बी ग्रुप कीकुल 374 कंपनियों में से 139 कंपनियों पर अपर सर्किट लगी है, जबकि 235 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी है। बाजार में गिरावट के कारण मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 148.30 लाख करोड़ रह गया। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को मार्केट कैप 148.37 लाख करोड़ रुपये रहा था।

This post has already been read 8056 times!

Sharing this

Related posts