ताजा खबरेधनबाद

वासेपुर के प्रिंस खान ने मांगी आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी से रंगदारी, नहीं देने पर AK-47 से उड़ाने की धमकी

वासेपुर के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी भी प्रिंस ने दी है

धनबाद : गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs Of Wasseypur) के प्रिंस खान ने आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर से रंगदारी की मांग की है. प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है. कोल ट्रांसपोर्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है

और पढ़ें : ऐसी व्यवस्था बनाये, जिससे राजस्व संग्रह में नुकसान ना हो : हेमन्त सोरेन

बीसीसीएल के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग के लाइजनिंग अधिकारी और कोल ट्रांसपोर्टर मो. इजराफिल उर्फ लाला से गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने हर महीने 2 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की है. मो. इजराफिल बाघमारा पंचायत समिति के सदस्य भी हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. प्रिंस ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए इजराफिल से रंगदारी मांगी है. प्रिंस के पैसे मांगने पर जब इजराफिल ने पैसे देने से मना किया तो प्रिंस खान ने धमकी देते हुए कहा – ‘देखना तुमको एके 47 से उड़ाएंगे, तुम्हारी बेटी की शादी के लिए रुके थे, अब नही छोड़ेंगे.’

इसे भी देखे : दुनिया के चिंता का कारण बना कोरोना वायरस का नया संस्करण ‘ओमीक्रॉन’

मो. इजराफिल ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसक बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पिछले साल शूटर अमन सिंह के गुर्गों के ने इजराफिल से तीन बार रंगदारी की मांग की थी. जिसमें अमन सिंह के गुर्गों ने 10 लाख रुपये और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था. साल 2021 में नया बाजार के रहने वाले व्यवसायी महताब आलम उर्फ नन्हें की हत्या हुई थी. प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी अपने ऊपर ली थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button