1 मई 2022 रविवार को एकल युवा रांची “एकल कार्निवाल” का आयोजन
- प्रदर्शनी का समय सुबह 11 से शाम के 7 बजे तक
- 8 बजे से लाइव म्यूजिक का आयोजन
- हिमाचल प्रदेश से आये कलाकार, ओशो शक्ति लाइव संगीत का प्रदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फीफा (FIFA) फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखण्ड (Jharkhand) का नाम रोशन करने वाली खिलाडी सुनीता कुमारी एवं रीतू लिंडा और कोच आनन्द गोप रहेंगे । विशिष्ट अतिथि राज्यसभा संसद महेश पोद्दार रहेंगे| इस अवसर पर महेश पोद्दार, खिलाडियों के परिवार को सम्मानित करेंगे और उनकी मदद में सहयोग राशि का अनुदान देंगे| इस अवसर पर वनबंधु परिषद् के पूर्वी भारत की सचिव रेखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उषा जालान एवं सुनीता महनसरिया, अध्यक्ष रमेश धरणीधरका, सचिव जयदीप मोदी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे|
एकल युवा के इस कार्यक्रम में 50 से अधिक उद्यमी, जिसमे ज़्यादातर महिलाएं भाग ले रही हैं | इन स्टाल्स में विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं विक्रय की जाएगी | कार्निवल में फोटोग्राफी, मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रशिक्षण, ट्रेज़र हंट एवं बच्चों के लिए जादूगर एवं खेल कूद का विशेष आयोजन किया गया है | प्रदर्शनी का समय सुबह 11 से शाम के 7 बजे तक रहेगा | प्रदर्शनी के बाद 8 बजे से लाइव म्यूजिक का आयोजन किया गया है जिसमे हिमाचल प्रदेश से आये कलाकार, ओशो शक्ति लाइव संगीत का प्रदर्शन करेंगे ।