टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान ऑन द स्पाॅट विभिन्न समस्याओं का उपायुक्त ने किया समाधान

देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से #TalkToDC ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 100 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ऑन द स्पाॅट कई लोगों की समस्याओं का समाधान उपायुक्त द्वारा किया गया। साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रखण्डों के बुजूर्गों व दिव्यांग बच्चे को पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश संबंधित प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के अंचलाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर प्रयास करें कि अपने-अपने प्रखण्डों में एक भी दिव्यांग पेंशन के लाभ से वंचित न रहे।
इसके अलावे #TalkToDC कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायतों से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति के पश्चात भी आवास हेतु कई महिनों से प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुकों की शिकायत को संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों व प्रधानमंत्री आवास जिला समन्वयक को सख्त लहजे में निदेशित किया कि ऐसे मामलों की त्वरित जांच करते हुए दोषी पाये जाने वाले कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश दिया। साथ हीं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि आवास के कारण लाभुकों को हो रही परेशानी व देरी कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी तथा ऐसे लाभुक जिनकों प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जा चुका है। उन सभी की सूची को सत्यापित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें, ताकि प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लाभुकों न लगाना पड़े। आगे उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे। साथ हीं सभी सीएससी केन्द्र संचालकों को उपायुक्त ने निदेशित किया कि आने वाले लोगों से जुड़ी समस्याओं के आवेदन को संग्रहित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
■ संवेदनशील होकर सभी को कार्य करने की आवश्यकताः-उपायुक्त….
टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान पालोजोरी प्रखण्ड की शांति देवी ने कई वर्षों से विधवा पेंशन का लाभ न मिलने की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को संबंधित अधिकारियों को निदेशित कि विधवा पेंशन योजना के लाभ से जोड़ने के साथ इनकी बच्चियों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लाभ से जोड़ें। इसके अलावे विभिन्न पेंशन संबंधी शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियेां को निदेशित किया कि ऐसे लाभुक जिनका पेंशन जिले से भेजने के बाद भी पेंडिंग है उन सभी की सूची को पुनः सत्यापित कर लें। साथ हीं ऐसे कई बैंक जो मर्ज हो चुके हैं। उन बैंकों से समन्वय स्थापित कर लाभुकों के आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त करते हुए पुनः पेंशन योजना के लाभ से लाभान्वित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।
■ जिले में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसारः-उपायुक्त….
टाॅक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री सुकन्या कन्यादान योजना का मसकद राज्य में बेटियों के स्तर को बेहतर बनाना, उनकी पढ़ाई लिखाई और विदाई के लिए उन्हें राशि देकर प्रोत्साहित करना है। राज्य सरकार ने सुकन्या योजना और कन्यादान योजना को मिलाकर मुख्यमंत्री सुकन्या कन्यादान योजना कर दिया है।
इस योजना का लाभ सभी लड़कियों को मिलेगा। इससे जो पैसा आप सुकन्या में जमाकर रहे हैं वो तो मिलेगा उसके अलावा आपको कन्यादान का पैसा सरकार द्वारा सीधा बैंक खाते (डीबीटी) में मिलेगा। इससे आपको किसी विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
■ कोविड नियमों का पालन करते हुए कोरोना के इस जंग में करे सहयोगः- उपायुक्त….
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप सभी कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ साफ-सफाई व मास्क पहनने की अनिवार्यता को समझते हुए संक्रमण को रोकने की कड़ी में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
■ जाँच अभियान के माध्यम से सम्पन्न परिवारों के विरूद्ध दर्ज की जायेगी प्राथमिकी….

TalkToDC कार्यक्रम के दौरान जिले के वैसे राशन कार्डधारियों पर सख्त संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर सघन जांच अभियान का आयोजन करते हुए अवैध या गलत तरीके से राशनकार्ड का लाभ ले रहे लोगों को चिन्हित कर कड़ी करवाई करते हुए अनाज की वसूली 10 प्रतिशत ब्याज के साथ करें।

इसके अलावे #TalkToDC कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखण्डवार तरीके से उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आम जनता से सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए निश्चित समय अवधि में शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने सभी लोगों का कार्यक्रम से जुड़ने हेतु आभार प्रकट किया। साथ हीं प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय भेजने का निदेश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री एबी राॅय, जिला कल्याण पदाधिकारी सुश्री मीनाक्षी भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती कनक कुमारी तिर्की, जिला जनशिकायत कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी डाॅ सुनील तिवारी, डाॅ0 सत्येन्द्र चैधरी, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार एवं जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पीएम आवास व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 3848 times!

Sharing this

Related posts