देश में अबतक 1.14 करोड़ से ज्यादा लोगों को दिया गया कोरोना का टीका

नई दिल्ली : देश में सोमवार की शाम तक 1.14 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया जा चुका है। 22 फरवरी को सभी राज्यों में कुल 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया गया है। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनदीप भंडारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 22 फरवरी को सभी राज्यों में कुल 3 लाख 7 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया गया है। इसी के साथ देश भर में कुल 1.14 करोड़ लाभार्थियों को टीका दिया जा चुका है। इनमें से 75,40,602 स्वास्थ्य कर्मी हैं य़ानि 67.1 प्रतिशत और 38,83,492 (40.1 प्रतिशत) फ्रंट लाइन वर्कर हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 4 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में 75 फीसदी से अधिक लाभार्थिय़ों को टीका दिया जा चुका है। इनमें लक्ष्यद्वीप, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान शामिल हैं। संयुक्त सचिव ने बताया कि अबतक कोरोना टीकाकरण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है।

This post has already been read 4532 times!

Sharing this

Related posts