रामगढ़ । रामगढ़ जिले में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेसियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। थाने में दिए गए आवेदन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान और जिला कांग्रेस कमेटी के कई वरीय पदाधिकारी के नाम शामिल हैं। पूरा मामला जब थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी जलेश्वर महतो के भी होश फाख्ता हो गए। कहा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व श्री श्री महारामनवमी समिति के रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा शिकायत रविवार को थाने में दी गई है। आवेदन पर जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड के गढ़वा जिले में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की थी। इस मामले में उस जिले में भी भारतीय जनता पार्टी ने घटना की निंदा की थी। इसके बावजूद रामगढ़ ब्लॉक चौक के पास शनिवार की शाम कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। यह असंवैधानिक है और अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित उन सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो इस पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल थे। राजेश ठाकुर ने एक अखबार की कटिंग भी आवेदन के साथ संलग्न की है जिसमें कांग्रेस के सभी वरीय नेताओं का नाम पुतला दहन कार्यक्रम में प्रकाशित किये गये थे। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, शांतनु मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजय साव, के नायक, रूपेन्द्र महतो, मुकेश यादव, अनील नायक, अनिल सागर, अमित कुमार नायक, डीसी मुंडा, विनोद नायक, नंद किशोर बेदिया, रवि हरि सूरज हरि और गुप्तेश्वर मिश्रा शामिल हैं। इस मामले में डीएसपी हेड क्वार्टर प्रकाश सोय ने बताया कि आवेदन की सूचना मिली है और इस मामले की जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।
This post has already been read 7608 times!