Jharkhand : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं के अलावा सीआरपीसी की धारा के तहत किए गए कार्यों, CCA, Conviction, Warrant Execution के तहत किए गए कार्यों की बिंदुबार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जीरो टॉलरेंस की नीति पर अपराध रोकने के साथ पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर उनसे सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करे, ताकि जिले में विधि व सुरक्षा व्यवस्था का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा सके।
Jharkhand : सरकार बजट पेश कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेगी : हेमन्त सोरेन
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ आम जनमानस को सुरक्षित और भयमुक्त माहौल प्रदान करना हम सभी की प्राथमिकताओं में है। बाबा मंदिर, एम्स, एयरपोर्ट, जिले के सभी प्रखंडो में विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था को करे एक्टिव व सुदृढ़, ताकि अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सख्त होने के साथ जिले में चल रहे विकास कार्यों की गति बनी रहे एवं शत प्रतिशत योजनाओं का वास्तविक लाभ लोगों को मिलता रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने टीम भावना और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों व सभी थाना के थाना प्रभारीयों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है
इसके अलावे बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्त्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर सौरव भुवानिया, गोपनीय पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, देवघर/मधुपुर/सारठ, जेल अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी , जिला विधि शाखा, सहायक लोक अभियोजक देवघर/लोक अभियोजक, सभी प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें