झारखण्डताजा खबरेधनबाद

Jharkhand : आईआईटी-आईएसएम में रिकॉर्ड प्लसमेन्ट,एक करोड़ तक का मिला ऑफर

Dhanbad : झारखंड के धनबाद स्थित आईआईटी-आईएसएम के छात्रों को लगातार कंपनियों द्वारा जॉब के लिए शानदार पैकेज का ऑफर मिल रहा है, संस्थान के प्लेसमेंट सेल की ओर से जारी की गयी सूचना के अनुसार देश-विदेश की कंपनियों में स्टूडेंट्स का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है. अब तक 892 स्टूडेंट्स का फाइनल प्लेसमेंट हो चुका है. इन स्टूडेंट्स को 221 कंपनियों से 929 ऑफर मिले हैं.छात्रों को अपने कोर्सेज के खत्म होते-होते शानदार कैंपस प्लेसमेंट मिला है.

Jharkhand : सरकार बजट पेश कर बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेगी : हेमन्त सोरेन

एमटेक मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग को एक करोड़ रुपए सैलरी पैकेज का ऑफर
बताया गया है कि संस्थान से फाइव ईयर इंट्रीग्रेटेड एमटेक मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की पढ़ाई करने वाले सुमित भट्टाचार्य को सर्वाधिक एक करोड़ रुपए का सैलरी पैकेज ऑफर हुआ है. वर्ष 2022 बैच के छात्र सुमित को यह ऑफर अमेजन कंपनी ने दिया है. आयरलैंड में उनकी पोस्टिंग इसी तरह डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे अभिनव झा को गूगल में 56 लाख रुपये सालाना की जॉब ऑफर हुई है. इन दोनों को ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर हुआ है.

Jharkhand : बंद स्कूलों को फिर से खोलने की हो गई तैयारी, शिक्षा मंत्री ने समय बता दिया

ऑन कैंपस 50 लाख रुपए का सार्वाधिक पैकेज
ऑन कैंपस सर्वाधिक 50 लाख रुपये सालाना तक की नौकरी ऑफर की गयी है. संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव के लिए 221 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें 16 मल्टीनेशल कंपनियां भी हैं. प्लेसमेंट देनेवाली कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, टाटा स्टील भी शामिल हैं.

क्या आपको पता है झारखण्ड सरकार की योजनाओं के पीछे कौन है

128 छात्रों को 30 लाख से अधिक के सालाना पैकेज पर नियुक्ति
छात्रों को अभी तक औसतन 19.25 लाख रुपये का पैकेज मिला है. 128 छात्रों को 30 लाख से अधिक के सालाना पैकेज पर नियुक्ति मिली है, वहीं 10 लाख से लेकर 30 लाख तक का पैकेज पाने वाले छात्रों की संख्या 489 हैं. 199 छात्र-छात्राओं को 5 से 10 लाख रुपये तक का पैकेज हासिल हुआ है. संस्थान में प्री प्लेसमेंट के ऑफर भी पिछले सालों की तुलना में ज्यादा मिले. यहां के कुल 137 स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला.जिन स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया गया है, वे बीटेक और पीजी प्रोग्राम दोनों कोर्सेज से संबंधित हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button