नक्सलियों ने टीपीसी के सब जोनल कमांडर की हत्या की


चतरा। झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर अंबाखार गांव में टीपीसी के सबजोनल कमांडर बसंत की नक्सलियों ने रविवार की हत्या कर दी।
झारखंड पुलिस की दबिस के कारण वह लंबे समय से क्षेत्र से पलायन किए हुए था। बसंत रोशन गंज थाना क्षेत्र को अपना कार्यक्षेत्र बनाए हुए था। जिसकी जानकारी नक्सली कमांडर अमरजीत को हुई। इससे वह विचलित था। फिर वह उसे ठिकाने लगाने की फिराक में लग गया था। आखिरकार नक्सली सफल हुआ ।
टीपीसी सब जोनल कमांडर बसंत बांके बाजार थाना के रोशन गंज गांव के रहने वाला था। वह लंबे समय से एमसीसी एवं टीपीसी में जुड़कर कई विध्वंसक कार्रवाई में सफल रहा है।
लंबे समय से चुप्पी के बाद टीपीसी एवं नक्सली कीी हत्या का दौर पुनः प्रारंभ हो गया। बसंत की हत्या से टीपीसी को काफी क्षति हुआ है। बसंत सिंह भोक्ता उर्फ रुस्तम ईश्वरी उर्फ जय करण पिता चंद्र देव भोक्ता ग्राम अंबा खाड़ थाना रोशन गंज जिला गया का रहने वाला था। उसने एम सीसी को छोड़कर 2007 में टीपीसी का सब जोनल कमांडर बना था।

This post has already been read 9527 times!

Sharing this

Related posts