गुमला। गुमला जिले के रायडीह प्रखण्ड के सुरसांग थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गई । पुलिस सूत्रों के अनुसार जरजट्टा बाँसडाड़़ बाजार के समीप मो इरशाद खान (25) का शव बरामद किया गया है। उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है।मृतक छतीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला अंतर्गत लोदाम चौकी क्षेत्र के साई टाँगरटोली का रहने वाला था। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जाता है।वह महुआटोली आया हुआ था। इसी दौरान उसकी पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरसांग और रायडीह पुलिस पहुँची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
This post has already been read 8017 times!