चंडीगढ़ । टीम राहुल के सदस्य और पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से विधायक कुलजीत सिंह नागरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से त्याग पत्र दे दिया है। राहुल गाँधी को लिखे पत्र में नागरा ने कहा, “लोक सभा चुनावों में हुई पार्टी की पराजय सभी की जिम्मेवारी है, आपकी अकेले की नहीं। इसलिए आपके द्वारा पद छोड़ने से आहत होकर मैं अपने पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।” पंजाब से राहुल के समर्थन में दिया जाने वाला ये दूसरा बड़ा इस्तीफ़ा है।
इससे पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरदासपुर से अपनी पराजय को लेकर अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफ़ा दिया था। उल्लेखनीय है कि राहुल गाँधी के इस्तीफे के बाद पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ये बयान दे चुके है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष किसी युवा को बनाना चाहिए। एक प्रकार से वे राहुल गाँधी के इस्तीफे पर अपनी सहमति दे चुके है। लोक सभा चुनाव के उपरांत गुरदासपुर लोक सभा सीट से पराजित हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने राहुल के त्यागपत्र के खिलाफ कांग्रेस के विदेश विभाग के उपाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया था। अब विधायक नगर ने कांग्रेस पार्टी के सचिव पद से अपना इस्तीफ़ा दिया है। राहुल गाँधी को लिखे पत्र में नागरा ने कहा है कि राहुल के इस्तीफे से वे निजी रूप से प्रभावित हुए हैं। नागरा ने कहा है कि लाखों लोगों ने राहुल गाँधी पर भरोसा प्रकट किया है परन्तु मनगढ़ंत और घृणित बातों के दौर में राहुल गाँधी ही आशा की किरण हैं।
This post has already been read 6831 times!