रामगढ़। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी को लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने के आरोप में पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले कई दिनों से पंकज तिवारी कांग्रेस कमेटी के लिए सक्रिय रूप से कार्य नहीं कर रहे थे। इस बारे में जब जिला कमेटी ने जांच की तो पता चला कि तिवारी भाजपा उम्मीदवार को जिताने में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रामगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार से आग्रह किया था। इसके बाद प्रदेश समिति की टीम ने भी पंकज तिवारी पर लगे आरोप की जांच की। जांच में उनपर लगे आरोप सही पाए गए हैं जिसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार ने पंकज को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया।
This post has already been read 7827 times!