रांची । रघुवर दास ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया गया कि 10 दिनों के अंदर पंचायत स्वयं सेवकों को प्रोत्साहन राशि और पहचान पत्र निर्गत करें।साथ ही पंचायत भवन में एक कमरा पंचायत स्वयं सेवकों को दें। इस दौरान सीएम ने सभी जिलों के डीसी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और इसका स्टेटस भी पूछा।सीएम ने कहा कि अब तक 12 जिलों में पंचायत सेवकों को पहचान पत्र नहीं मिला है। सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि पंचायत स्वयं सेवकों से काम करा लिया गया है। लेकिन उनके द्वारा एकत्रित आवेदन जस के तस पड़े हुए हैं. आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही है।
एक माह में योजना विभाग को भेजे रिपोर्ट
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीसी से कहा कि पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण का काम एक माह के अंदर करें। इसकी रिपोर्ट योजना विभाग को भेजें. प्रधानमंत्री पांच मार्च को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरूआत करेंगे। सभी जिलों व प्रखंडों में पांच, छह और सात मार्च को कैंप लगाये. ब्लॉक कॉर्डिनेटर के साथ डीसी बैठक करें। ब्लॉक और डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर से बेहतर सेवा लें।
This post has already been read 7814 times!