दिल्ली । पीएम मोदी ने आज विज्ञान भवन में विजेताओं को ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ प्रदान किया। इस अवसर पर वहां पर सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है।विज्ञान से जुड़े हमारे संस्थानों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको गढ़ना होगा। हमें अपनी मौलिक शक्ति को बनाए रखते हुए भविष्य के समाज और इकॉनमी के हिसाब से ढालना होगा।
भारतीय वैज्ञानिकों ने हमेशा मानवता की भलाई के लिए अपना योगदान दिया है। जब इच्छाशक्ति हो तो सीमित संसाधनों में भी कैसे अद्भुत परिणाम दिए जा सकते हैं, इसका उदाहरण हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग पायलट प्रोजेक्ट पर काम करते हो। अभी-अभी एक पायलट प्रोजेक्ट हो गया है। पीएम मोदी की इस बात पर वहां मौजूद वैज्ञानिकों ने जमकर तालियां बजाई।
This post has already been read 11271 times!