कैबिनेट ने तीन बड़े एयरपोर्ट को लीज पर देने को दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तीन एयरपोर्ट को लीज पर देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरु एयरपोर्ट को को लीज पर देने का फैसला लिया गया है। फिलहाल ये तीनों एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के तहत कार्यरत हैं।

कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़क ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। दरअसल इन तीनों एयरपोर्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)  मॉडल के आधार पर लीज पर देने का प्रस्ताव है। प्रस्तावित पीपीपी मॉडल के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले में मेसर्स अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल है। यह लीज 50 साल के लिए होगी।

This post has already been read 7225 times!

Sharing this

Related posts