रजरप्पा (रामगढ़) : रामगढ़ के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकिदिरी घाटी में हादसे में ट्रैक्टर चालक की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. लोगों ने ड्राइवर को बचाने का काफी प्रयास किया मगर उसे बचाया नहीं जा सका.
रामगढ़ के सिकिदिरी घाटी में एक ट्रैक्टर लेकर चालक जा रहा था. घाटी में ट्रैक्टर अचानक पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से चालक उसमें फंस गया. पलटने के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई. जिससे घाटी में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बचाने का काफी प्रयास किया, मगर ट्रैक्टर में फंसने के कारण चालक को निकाला नहीं जा सका और ट्रैक्टर के साथ ही ड्राइवर की जलकर मौत हो गई.
This post has already been read 8149 times!