बोइंग 737मैक्स विमानों के सॉफ्टवेयर में करेगी सुधार

न्यूयॉर्क। विमान बनाने वाली अमेरिका की कंपनी बोइंग अपने 737 मैक्स विमानों में स्टॉल (डैनों पर वायु के दबाव के कोण में अचानक बदलाव के कारण विमान के नीचे आने) की स्थिति से बचाव करने वाली प्रणाली के सॉफ्टवेयर में सुधार करेगी। उद्योग जगत के एक सूत्र ने एएफपी को इसकी जानकारी दी है। यह साफ्टवेयर उड़ान के समय विमान की स्थिति में बदलाव की क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। बोइंग के 737 मैक्स विमान हाल ही में दो भयावह दुर्घटना के शिकार हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में इंडोनेशिया में हुई दुर्घटना में के लिये यही प्रणाली दोषी थी। हालांकि पिछले सप्ताह इथियोपिया में हुई दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्र ने कहा कि प्रणाली में सुधार करने में करीब दो घंटे लगेंगे। बोइंग के मैक्स737 विमानों को दुनिया भर में परिचालन से हटाकर खड़ा कर दिया गया है।

This post has already been read 5850 times!

Sharing this

Related posts