नीतीश को मुजफ्फरपुर में दिखाए काले झंडे

बिहार : मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस ) यानी चमकी बुखार कहर बरपा रही है। पिछले एक हफ्ते में अब तक 108 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं। हाहाकार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया।

नीतीश मरीजों का हाल जानने के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। बाहर खड़े लोगों ने ‘नीतीश गो बैक’ के नारे लगाए और उन्हें काला झंडा भी दिखाया। सीएम के दौरे के वक्त ही एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से एक और बच्चे ने दम तोड़ा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी बच्चों की मौत के 17 दिन बाद स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। सीएम एसकेएमसीएच अस्‍पताल पहुंचकर मृत बच्‍चों के माता-पिता से मिल रहे थे और इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्‍चों का भी हालचाल पूछ रहे हैं। वहीं लोगों ने परिसर के बाहर जमकर नारेबाजी की।

This post has already been read 6856 times!

Sharing this

Related posts