प्लंबर को नल ठीक करने के लिए बुलाया और मार दी गोली, मौत

रामगढ़। रामगढ़ जिले के कुज्जू ओपी क्षेत्र में मंगलवार को एक प्लंबर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने पैंकी गांव के पास रांची-हजारीबाग फोरलेन सड़क को 2 घंटे तक जाम रखा। प्रशासन की तरफ से जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे कुज्जू ओपी क्षेत्र के लोहसिंगना गांव निवासी मोतीलाल महतो (32) को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रउता गांव के पास गोली मार दी। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि मोतीलाल महतो प्लंबर का काम करता था।

सुबह उसके फोन पर एक नंबर से कॉल आया कि उसके घर में नल खराब है और वह काम करने आ जाए। उसने रांची रोड का ही पता बताया था। गांव से निकलते वक्त मोतीलाल महतो ने अपने साथ एक दोस्त तिलेश्वर महतो को भी साथ ले लिया, ताकि दोनों साथ में काम करके जल्द लौट आएंगे। रउता गांव के पास पहुंचने के बाद मोतीलाल को जब पूरा पता मालूम नहीं पड़ा तो उसने दोबारा उस नंबर पर कॉल किया।

इसके बाद वहां पर एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 लोग पहुंचे। जिसमें पीछे बैठे हुए युवक के दोनों हाथों में पिस्तौल थी। उसी ने गोली चलाई जो मोतीलाल महतो के सीने में गोली लगी। मोतीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके साथ मौजूद तिलेश्वर महतो को हमलावरों ने कुछ भी नहीं किया। वारदात को अंजाम देकर हमलावर रफूचक्कर हो गए।

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर, मांडू इंस्पेक्टर केशव कुमार, कुजू ओपी प्रभारी भरत पासवान, मांडू ओपी प्रभारी अजीत कुमार भारती मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

इधर, मजदूरी का काम करने वाले मोतीलाल महतो की हत्या किसी के गले से उतर नहीं रही है। पुलिस की अबतक की छानबीन में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे मोतीलाल महतो की हत्या का कारण पता चल सके। पुलिस मोबाइल नंबर की तफ्तीश कर रही है, जिससे मोतीलाल महतो को मंगलवार को कॉल किया गया था। इसके अलावा घटनास्थल पर मौजूद और चश्मदीद गवाह दिलेश्वर महतो से भी पूछताछ हो रही है। तिलेश्वर ने पुलिस को बताया है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे और उन्होंने अपना चेहरा गमछे से ढंक रखा था।

This post has already been read 7027 times!

Sharing this

Related posts