गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भाजपा सांसद हरि मांझी सहित एक दर्जन नेताओं ने सोमवार को स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष हवाई जहाज से गया आए थे। प्रधानमंत्री गया से कोडरमा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गये। कोडरमा में उन्हें एक चुनावी सभा को संबोधित करना था।
पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर उपस्थित भाजपा नेताओं से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया। प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि एक महिला ने सवाल किया कि ” ए बाबू कमल का तो न हई। ई बतावा कि मोदी जी के कैसे वोटबा पहुंचतय।” महिला से कहा गया है कि गया में तीर पर वोट दिजिएगा तो मोदी जी को पहुंच जाएगा।
जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को सुनकर मुस्कुरा दिए। वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने फल्गु नदी पर बियर बांध को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की।
This post has already been read 7772 times!