खूंटी । सीआरपीएफ 94 बटालियन मुख्यालय परिसर में विश्व एड्स दिवस के उद्देश्य को लेकर रविवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रजेश सिंह और सिविल सर्जन डाॅ. प्रभात कुमार ने इस अवसर पर एड्स के प्रति सभी जवानों को जागरूक किया। कमांडेंट ने कहा कि एड्स काफी तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसका निवारण मानव के लिए जरूरी है। एड्स के प्रति जागरूकता ही बचाव है।
इसलिए हम सभी को जरूरी कि अपने जीवन में पूरी तरह से एड्स के प्रति जागरूकता लायें। सिविल सर्जन डाॅ. प्रभात कुमार ने एड्स के लक्षणों और कारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर काउंसेलर कामाख्या नारायण सिंह, 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार यादव, द्वितीय कमान अधिकारी अमित सिन्हा, उप कमांडेंट परमोज कुमार आर्या, आरपी यादव, सूबेदार मेजर राजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 9957 times!