हर हाल में री एडमिशन बंद हो अन्यथा आंदोलन करने पर बाध्य होंगे सुधीर मंगलेश

दुलमी: प्रखंड के प्रियातू चौक में निजी विद्यालय के एडमिशन के नाम पर मनमाने रकम वसूली के विरोध में बुधवार को स्थानीय अभिभावकों ने प्रियातू चौक के समीप बैठक की बैठक मुख्य रूप से समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि क्षेत्र के निजी विद्यालय आर्थिक शोषण कर रही है री एडमिशन सहित अन्य माध्यम से राशि वसूली अभिभावकों को से की जा रही है सात सुधीर मंगलेश ने कहा कि सरकार द्वारा रीएडमिशन की रोक लगाने के बावजूद भी निजी स्कूलों के द्वारा जबरन री एडमिशन के नाम पर अभिभावकों की कमर तोड़ रही है हर हाल में री एडमिशन बंद होना चाहिए क्योंकि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य अच्छे स्कूल में एडमिशन कराते हैं लेकिन निजी स्कूलों की री एडमिशन वसूली से माता पिता परेशान हो जाते हैं हम सभी लोग रामगढ़ डीसी एवं शिक्षा के वरीय अधिकारी से री एडमिशन को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा अगर री एडमिशन असली बंद नहीं होती है तो हम सभी अभिभावक आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।मौके पर मोजिब आलम छोटन कुमार रितेश कुमार राम प्रसाद महतो सुनील करमाली कुलदीप कुमार रोहित करमाली शिव कुर्मी विरेंद्र कुमार विनोद महतो बैजनाथ महतो रियाज अंसारी पवन कुमार परन कुमार धनेश्वर महतो दशरथ साव सुशील महतो राजकिशोर रजक जुगल किशोर महतो करमू महतो अरविंद महतो विकास ठाकुर शत्रुंजय करमाली सपूत कुमार पिंटू कुमार रोहित प्रजापति राजू नायक दीपक महतो आदि

This post has already been read 10198 times!

Sharing this

Related posts