अभिनेत्रियों का पेशेवर जीवन बढ़ा है : अजय देवगन

मुंबई। अभिनेता अजय देवगन ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्रियों का पेशेवर जीवन बढ़ा है। देवगन ने 1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्री तब्बू के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव बीते एक दशक में देखने को मिला है। अजय ने ‘दे दे प्यार दे’ का ट्रेलर जारी होने के मौके पर पत्रकारों से कहा, “अभिनेत्रियों के पेशेवर जीवन को लेकर दस साल में चीजें काफी बदल गई हैं और उनका पेशेवर जीवन बढ़ा है अथवा अभिनेताओं के बराबर हो गया है।” उन्होंने कहा, “अब वह अंतर नहीं है जो पहले था। तब्बू, काजोल और अन्य अभिनेत्रियां अब भी काम कर रही हैं।” फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के निर्देशक आकिव अली और निर्माता टी सीरीज और लव रंजन हैं। फिल्म 17 मई को पर्दे पर आएगी।

This post has already been read 6799 times!

Sharing this

Related posts