मुंबई। एशियाई बाजारों की मजबूती देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी उछाल देखी जा रही है। सेंसेक्स बुधवार को 105.87 अंक या 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 36,259.49 अंक पर कारोबार कर रहा है| निफ्टी भी 26.05 अंक या 0.24 फीसदी की बढ़त लेकर 10,857.45 अंक पर हरे निशान में पहुंच गया है। लगातार तीसरे तीसरे कारोबारी गिरावट के बाद बुधवार को बाजार गुलजार हुआ है। अमेरिकी बाजारों में भी शानदार रिकवरी रही और डाओ जोन्स करीब 375 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक इंडेक्स भी 106.71 अंक या 1.46 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। यूरोपियन मार्केट में भी डीएएक्स सूचकांक 111.49 अंक या 1.01 फीसदी औऱ सीएसी इंडेक्स 41.88 अंक या 0.84 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहा है। एशियन बाजार का निक्केई 225 इंडेक्स 280.27 अंक या 1.34 फीसदी उछला है तो हैंगसेंग इंडेक्स भी 312.14 अंक या 1.11 फीसदी की उछाल पा चुका है।
वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को सुबह सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी देखी गई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी हावी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 14132 अंक पर दिख रहा है| बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 13407 अंक पर पहुंच गया है। फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 36,259.49 अंक (105.87 अंक या 0.29 फीसदी), एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,018.96 अंक (17.72 अंक या 0.16 फीसदी), एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,132.13 अंक (23.49 अंक या 0.17 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 13,407.81 अंक (15.60 अंक या 0.12 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,564.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें अब तक 8.35 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी दर्ज हो चुकी है।
बैंकिंग शेयरों में सुबह से ही खरीददारी जारी है। निफ्टी में हालांकि 25 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, तो 25 कंपनियों के शेयरों के भाव में गिरावट दर्ज हुई है। बैंक निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 27054 अंक के पास कारोबार कर रहा है| अब तक के कारोबार में निफ्टी एफएमसीजी (0.58 फीसदी) और निफ्टी मेटल में 0.30 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। हालांकि निफ्टी फॉर्मा और निफ्टी रियल्टी के शेयरों में सुबह सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, लेकिन अचानक ही इनमें गिरावट चालू हो गई। निफ्टी फॉर्मा 0.44 फीसदी, निफ्टी मीडिया 1.45 फीसदी, निफ्टी ऑटो 0.63 फीसदी, निफ्टी आईटी 0.04 फीसदी, और पीएसयू बैंक 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार पर दबाव बना रहे हैं।
This post has already been read 9591 times!