साउथ में भी होगा भारत का जलवा

मुंबई। इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग जहां अंतिम दौर में पंहुच चुकी हैं, वहीं इसको बड़े पैमाने पर रिलीज करने के लिए योजना पर भी काम शुरु हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को न सिर्फ हिंदी राज्यों में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा, बल्कि साउथ के मार्केट में भी इसके लिए खास योजना बनाई जा रही है। इस योजना के तहत, तमिल, तेलुगु, मलयालयम और कन्नड़ भाषाओं में भी इस फिल्म को डब करके हिंदी के साथ ही रिलीज किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। भारत के बाहर विदेशों में इस फिल्म को लगभग 1200 प्रिंट्स पर रिलीज किया जाएगा, जबकि भारत में ये फिल्म हिंदी और दूसरी भाषाओं में 5000 के आसपास प्रिंटस पर रिलीज होगी। सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है और सुलतान जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक अली अब्बास जाफर के निर्देशन में बनी भारत का टीजर आ चुका है। फिल्म का ट्रेलर इस महीने के अंत तक लांच होने की उम्मीद है, जिसके साथ फिल्म का प्रमोशन शुरु हो जाएगा। सलमान के साथ फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में कैट्रीना कैफ, दिशा पतानी, तब्बू, नूरी फतह, जैकी श्राफ, सुनील ग्रोवर, करिश्मा ईरानी और शशांक अरोड़ा हैं। ईद पर भारत का रिलीज होना इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले साल ईद पर रिलीज हुई रेस 3 और 2017 में ईद पर रिलीज हुई सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट बाक्स आफिस पर नाकाम रही थीं।

 

This post has already been read 8465 times!

Sharing this

Related posts