जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार सुबह फेसबुक पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने की सुपारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने स्वामी नाम के एक फेक अकाउंट से यह पोस्ट की थी। पुलिस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
बजाजनगर थाना पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम नवीन है। उसने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की थी। उसने लिखा था कि जो कोई भी चाहे, वह पीएम मोदी को जान से मारने की उसे सुपारी दे सकता है। लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि यह पोस्ट 26 मार्च को एक फर्जी अकाउंट के जरिए फेसबुक पर प्रसारित की गई है। साइबर सेल की मदद से आखिरकार डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने आरोपित नवीन को गुरुवार को बरकत नगर से गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि नवीन मूलत: हरियाणा निवासी है और जयपुर में किराए के मकान में रहता है। रोजी-रोटी के लिए नवीन जयपुर में ही अपना एक बुक स्टॉल चलाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
This post has already been read 7858 times!