ट्रेन लेट होने से परीक्षा से वंचित रहे छात्र को मिलेगा एक और मौका

नई दिल्‍ली । ट्रेन लेट होने से नीट परीक्षा से वंचित रहे छात्र को एक और मौका मिलेगा। इसकी परीक्षा 20 मई को होगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्रेन की देरी वजह से रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में नहीं बैठ पाए विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देने का मौका देने के राज्यों के अनुरोध पर विचार करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर को सोमवार को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘अनुरोध पर गौर करने और विद्यार्थियों की मदद करने को लेकर प्रकाश जावडेकर आपको और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को धन्यवाद।’ इससे पहले जावडेकर ने कहा था कि कर्नाटक में ट्रेन लेट होने की वजह से जिन विद्यार्थियों की मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ छूट गई थी, उन्हें एक और मौका दिया जाएगा।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि इन छात्रों के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन 20 मई को किया जाएगा। जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक के जिन छात्रों की नीट परीक्षा ट्रेन लेट होने की वजह से छूट गई थी उन्हें एक और मौका मिलेगा।’ देश भर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिये रविवार को नीट परीक्षा हुई. लेकिन सैकड़ों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए। वजह, परीक्षा के लिये पहुंचने की खातिर निर्धारित समय से एक घंटा बाद उनकी ट्रेन बेंगलुरु पहुंची। दूसरा बिना किसी पूर्व सूचना के एक परीक्षा केंद्र भी बदल दिया गया था।

This post has already been read 8736 times!

Sharing this

Related posts