अगस्ता वेस्टलैंड केस : आरोपित दीपक तलवार की पत्नी दीपा को जांच में शामिल होने का निर्देश

नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कारपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार की पत्नी दीपा को निर्देश दिया है कि वो ईडी की नोटिस पर दो सप्ताह के भीतर जांच में शामिल हों। तब तक ईडी दीपा के खिलाफ कोई निरोधात्मक कार्रवाई करें। दीपा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था। दीपा ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर वो जांच में सहयोग करने के लिए भारत आती है तो उसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पिछले 30 मार्च को ईडी ने कोर्ट में तलवार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था। ईडी ने दीपक तलवार के अलावा उसके पुत्र आदित्य तलवार को भी आरोपित बनाया है। कोर्ट 15 अप्रैल को इस चार्जशंज्ञान ले सकता है। आरोप पत्र में दीपक तलवार पर राजनेताओं और नौकरशाहों से सांठ-गांठ कर एयर इंडिया को नुकसान पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि निजी एयरलाइंस को लाभ वाले रूट पर लाने के लिए आपराधिक साजिश रचा गया जिससे एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा। ईडी के मुताबिक तलवार ने विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में काम किया और इस कारण एयर इंडिया को काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके बदले में विदेशी एयरलाइंस कंपनियों ने तलवार की कंपनी को 23 अप्रैल,2008 से छह फरवरी,2009 के बीच करीब 4.33 अरब रुपये दिए थे। प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद दीपक तलवार के खिलाफ यह पहली चार्जशीट है। दीपक तलवार को दुबई में 30 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद दुबई निवासी व्यवसायी राजीव सक्सेना को भी गिरफ्तार कर 31 जनवरी को भारत लाया गया था। राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन गया है, जबकि दीपक तलवार अभी जेल में बंद है।

This post has already been read 5964 times!

Sharing this

Related posts