पहले चरण के चुनाव में हिंसा : आंध्र में दो मरे, महाराष्ट्र में मतदान केंद्र के पास आईईडी विस्फोट

  • उप्र के कैराना में फायरिंग, मतदान एक घंटा बाधित रहा
  • पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता भिड़े
  • गढ़ चिरौली में ट्रैक्टर पलटा, वोट डालकर लौट रहे तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। लोकतंत्र के महाकुंभ में गुरुवार को 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 91 लोकसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। लोकसभा के साथ ही आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा की कुछ सीटों पर विधानसभा के लिए भी एक साथ वोट डाले जा रहे हैं। कहीं धीमा तो कहीं तेज मतदान हो रहा है। कई राज्यों में ईवीएम में खराबी के अलावा कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा की सूचनायें मिली हैं। आंध्र प्रदेश में चुनावी हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और महाराष्ट्र के गढ़ चिरौली में नक्सलियों ने एक मतदान के पास आईईडी विस्फोट कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। नक्सल प्रभावित बस्तर में माओवादियों ने पोलिंग पार्टी को निशाना बनाया। नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मतदान केंद्र के पास आईईडी विस्फोट हुआ है। आंध्र प्रदेश में तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई। पश्चिम बंगाल से भी हिंसा की खबरें मिल रही हैं। आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर ईवीएम में आई खराबी की वजह से कुछ बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की गई है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में मतदान को रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा में मतदान हो रहा है। यहां तीन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, डा. महेश शर्मा और सत्यपाल सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की अग्निपरीक्षा होनी है। 11 अप्रैल के मतदान में मायावती की बहुजन समाज पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन की भी परीक्षा है। कैराना में फर्जी मतदान के आरोप -प्रत्यारोप के बीच दो गुटों में संघर्ष की वजह से करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। एसएसबी जवानों को फायरिंग कर लोगों को तितर-बितर करना पड़ा। इस बीच मुजफ्फरनगर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संजीव बालियान के फर्जी मतदान के आरोपों का लखनऊ में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने खंडन किया है। उनका कहना है कि बगैर पहचान पत्र के किसी को भी मतदान करने की अनुमति नहीं है। बालियान ने सुबह मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि बुर्का पहनकर आ रही महिलाओं के चेहरों की जांच नहीं हो रही है। मेरठ में बुधवार देररात बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार याकूब कुरैशी और पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के समर्थक भिड़ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने मारपीट करने के साथ फायरिंग भी की। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मतदान केंद्र के पास आईईडी विस्फोट से दहशत है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने यह विस्फोट वाघेजारी इलाके में पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे किया। इस स्थान से मतदान केंद्र की दूरी लगभग 150 मीटर है। धमाके के वक्त लोग कतार में खड़े थे। विस्फोट होते ही भगदड़ मच गई। उधर, गढ़चिरौली के शंकरपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। ये सभी वोट डालने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के ताड़ी पत्री क्षेत्र में चुनाव हिंसा में दो लोगों के मारे जाने की सूचना है। यहां लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। आधिकारियों ने बताया कि वीरापुरम गांव में तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प में तेदेपा कार्यकर्ता सिद्धा भास्कर रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस के गोपी श्रीनिवास रेड्डी की जान चली गई। तीन लोगों की हालत गंभीर है। आंध्र प्रदेश में 800 से अधिक ईवीएम खराब होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। इस दौरान बैलेट बॉक्स पर अपना नाम और तस्वीर ठीक से नहीं छापे जाने से नाराज जनसेना के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने हंगामा करते हुए ईवीएम पटककर तोड़ दिया। पुलिस ने गुप्ता को हिरासत में ले लिया गया है। मंगलगिरी विधानसभा सीट से वाईएसआरसीपी उम्मीदवार आल्ला रामकृष्णा रेड्डी ईवीएम खराबी की वजह से धरने पर बैठ गए। अमरावती के ताड़े पल्ली क्रिश्चियन पेट नगर पालिका के स्कूल में आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्णा द्विवेदी अपना मत डालने पहुंचे। ईवीएम खराब होने की वजह से उन्हें काफी देर तक मतदान के लिए इंतजार करना पड़ा।
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में 25 में से कुल 14 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा के पहले चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू हेलीकाप्टर की व्यवस्था न हो पाने की वजह से ईटानगर नहीं पहुंच पाए। रिजीजू को मतदान करने के लिए पश्चिम कामेंग जिला के नाफ्रा जाना था। हेलीकॉप्टर न उपलब्ध होने की वजह से वह ईटानगर में फंस गए। शाम को उन्हें गुवाहाटी लौटना है।
असम के कई मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान स्थित लांखासी के मठला चाय बागान के पास शक्तिशाली बम बरामद हुआ है। उग्रवादियों की योजना पाइप लाइन को उड़ाने की थी।
बिहार के गया में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के चुनाव के दौरान विस्फोट करने का मंसूबा विफल कर दिया। डुमरिया थाना क्षेत्र के अनरबन सलैया गांव के मतदान केंद्र संख्या नौ के पास मिले बम को सुबह कोबरा के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किया। नक्सलियों ने इमामगंज- रानीगंज सड़क मार्ग पर नेवता पुल के नीचे दो बम प्लांट किए थे। इन्हें भी निष्क्रिय कर दिया गया है। बस्तर में हुए आईईडी विस्फोट पर नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा है कि माओवादियों का मंसूबा विफल हो गया। तड़के चार बजे नारायणपुर के दण्डवन गांव में मतदान केंद्र पर विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। ओडिशा में चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आने से मतदान देरी से शुरू हुआ। रायगडा जिले में काशीपुर प्रखंड के गोडिबाली यूपी स्कूल के मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी समस्या के कारण मतदाताओं को आधा घंटा तक इंतजार करना पड़ा । जयपुर शहर के पाराबेडा स्कूल के मतदान केन्द्र में ईवीएम में तकनीकी समस्या के कारण मतदान 45 मिनट देरी से शुरू हुआ। कोरापुट के लमतापुट प्रखंड के तीन मतदान केंद्रों में भी देरी से मतदान शुरू होने की सूचना है । सिक्किम में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आए। 32 विधानसभा क्षेत्रों में 150 और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बुधवार देररात राज्य के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं। इस दौरान सत्ताधारी एसडीएफ और प्रमुख विपक्षी एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। उत्तराखंड के जोशीमठ में पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ। यहां के मतदाताओं का कहना है सड़क कटिंग मशीन के आने के बाद ही मतदान किया जाएगा। फिलहाल राज्य की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक संघर्ष हुआ। बम फेंके गए। इस घटना में भाजपा के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया । दूसरे की हालत गंभीर है। इस संघर्ष में तृणमूल कांग्रेस का एक नेता भी जख्मी है। इस घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं। आयोग ने स्थानीय अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है। अपराह्न तीन बजे तक उत्तराखंड में 46.5, मणिपुर में 68.9, उत्तर प्रदेश में 50.8, नागालैंड में 68, तेलंगाना में 48.95, असम में 59.5, मेघालय में 55 और लक्षद्वीप में 51.25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।

This post has already been read 5927 times!

Sharing this

Related posts