फानी चक्रवात के अलर्ट के बाद भी अर्का जैन यूनिवर्सिटी में ली जा रही है परीक्षा

सरायकेल। सरायकेल-खरसांवा जिले के अर्का जैन यूनिवर्सिटी में छात्रों का जान जोखिम में डाल कर बीसीए, बीबीए फोर्थ सेमेस्टर मास कॉम एंड पॉलिटिक का एक्जाम लिया जा रहा है। जबकि फाानी” चक्रवात को लेकर सरायकेला खरसावां ज़िला को भी एलर्ट पर रखा गया है। डीसी के आदेश पर सारे सरकारी व निजी विद्यालय बंद हैं। मगर कॉलेज के प्रिंसिपल का साफ कहना है कि मेरे पास कोई आदेश नहीं आया है। जबकि शुक्रवार सुबह छह बजे से ही बारिश शुरू हो चुकी है। इस कॉलेज में अधिकांश बच्चे जमशेदपुर से हैं । जमशेदपुर हाई अलर्ट घोषित हैं। इसके बाद बच्चों के परिजन क्या करें जान को जोखिम में डाल कर एक्जाम दिलाए या कॉलेज का एक्जाम छोड़ दे। कॉलेज के प्रिंसिपल का साफ कहना है कि राज्‍यपाल का आदेश आने पर ही एक्जाम को रोका जा सकता है।

This post has already been read 9157 times!

Sharing this

Related posts