सरायकेला । आरआईटी थाना क्षेत्र में गम्हरिया स्टेशन के समीप स्थित कंसारी टोला में ठंड से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सोनू कन्सारी, मोहन लाल कन्सारी तथा गोकुल कन्सारी हैं।
बताया जाता है कि दो दिन पूर्व सोनू कन्सारी की ठंड से तबियत खराब हो जाने के बाद एमजीएम में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान शनिवार की सुबह मौत हो गई। मोहन और गोकुल शुक्रवार सुबह करीब चार बजे शौच के लिए निकले थे। उसके बाद ठंड लगने के कारण दोनों सो गए। परिजनों ने जब उन्हें उठाया गया तो वह मृत पाए गए। गोकुल कन्सारी की भी ठंड से मौत हो गई। तीनों एक ही टोला के रहने वाले थे|
This post has already been read 12961 times!