मेडिकल कीट के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है : राहुल सिन्हा

देवघर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव में बनाये गए सभी 1245 मतदान केन्द्रों में प्रतिनियुक्त पोलिंग पार्टी के लिए तैयार किये जाने वाले मेडिकल कीट के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है। इस कार्य के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय को कुल 1,50,000.00 (एक लाख पच्चास हजार) रूपया उपलब्ध कराया गया है, ताकि पोलिंग पार्टी को मतदान केन्द्र के लिए मेडिकल कीट तैयार कर डिस्पैच वाले दिन कुमैठा में उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा क्लस्टर्स पर पुलिस बल के लिए अलग व्यवस्था भी की गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक मेडिकल कीट की लागत राशि 102 रूपये होगी एवं इन मेडिकल कीटों में विभिन्न दवाईयों के अतिरिक्त सेवलोन, ओआरएस, बैंडेज, कॉटन, हेन्डीप्लास्ट, बिटाडिन महलम, वैनफलैम, फस्ट एड कीट आदि साम्रगियां उपलब्ध रहेगी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके।

This post has already been read 8113 times!

Sharing this

Related posts