रांची : बीआईटी ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के चुटूबस्ती के पास एक चलते ट्रक में मंगलवार को अचानक आग लग गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आग लगने के बाद चालक ने सड़क पर ही ट्रक को रोक दिया। इसके बाद चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचायी। सड़क पर खड़े ट्रक में लगी आग को देखकर आसपास के लोगों और राहगीरों में अफरातफरी मच गयी। स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
This post has already been read 7576 times!