समर में ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, मिलेगा कूल और स्टाइलिश लुक

गर्मियों के दिनों में महिलाओं को अपने बालों की बेहद चिंता सताती हैं क्योंकि गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से बाल चिपचिपे होने लगते हैं। इस वजह से गर्मियों के दिनों में बालों की हेयरस्टाइल का चुनाव करते समय सावधानी बरतनी पड़ती हैं, अन्यथा बालों की वजह से परेशान होना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल लेकर आए हैं जो आपको कूल और स्टाइलिश देगी।

विंटेज हेयर स्टाइल: इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है।

साइड चोटी: यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई हैं, तो साइड चोटी बनाएं। साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें।

वेवी बॉब: मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह क्लासी टच देता है।

मांग टीका हेयर स्टाइल: यदि आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं, तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत जंचता है. इसमें आप मांग’टीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके खुला छोड़ दें।

पोनीटेल: इन दिनों पोनीटेल हेयर स्टाइल में कई तरह के वैरिएशन जैसे पोनीटेल विद पफ, साइड पफ विद हाई पोनीटेल और पोनीटेल विद ब्रेड हेयर स्टाइल पॉप्युलर हैं। इनमें से किसी भी स्टाइल को अपनाकर हर दिन डिफरेंट, स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है। इन्हें बनाना भी बहुत आसान है।

This post has already been read 8262 times!

Sharing this

Related posts