झारखंड के खूंटी में मिला एक कोरोना मरीज

रांची। झारखंड में कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ने लगी है। मंगलवार सुबह जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे के दौरान खूंटी जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिला है। राज्य के 23 जिले कोरोना मुक्त रहे। 15 लोग स्वस्थ हुए हैं।

इसे भी देखें : रांची का सरहुल 2022

राज्य में कोरोना के सक्रिय 24 मामलों में सबसे अधिक 17 रांची में हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या चार लाख, 35 हजार, 153 है। अब तक दो करोड़, 16 लाख, नौ हजार 486 सैंपल की जांच की गई। इनमें से 24 सक्रिय केस मिले। कोरोना से चार लाख, 29 हजार, 814 मरीज ठीक हुए हैं। 5315 मरीजों की मौत हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट 98.77 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

This post has already been read 17313 times!

Sharing this

Related posts