देश रामराज्य की ओर अग्रसरः योगी आदित्यनाथ

गोड्डा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बल्ब अड्डा हाईस्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार अशोक कुमार भगत को जीत दिलाने की अपील की।उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया तथा देश की आकांक्षाओं को पूरा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन भावनाओं को देखते हुए काम कर रही है।

पूर्व की सरकारें गरीबों के लिए कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा पायी। उन्होंने राम मंदिर को पूरे देश का मंदिर बताते हुए इसपर काम शुरू होने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि देश रामराज्य की ओर अग्रसर है जहां दरिद्रता एवं भूख, भय और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं। अपने तकरीबन आधे घंटे के भाषण में उन्होंने कांग्रेस की नीतियों का जमकर आलोचना की और भाजपा सरकार के कार्यों का उल्लेख किया।

This post has already been read 13097 times!

Sharing this

Related posts