एरिया कमांडर समेत पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार

खूंटी। उग्रवादियों और नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे जिला पुलिस के अभियान को शनिवार को एक और सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर मनसिद चंपिया उर्फ मुखिया और हरषिद गुड़िया उर्फ बोयदा शामिल हैं। यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने शनिवार को प्रेस काफ्रेंस में दी।

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर मनसिद चंपिया उर्फ मुखिया अपने साथियों के साथ संगठन को मजबूत करने और लेवी वसूलने के प्रयास में है। सूचना के आधार पर मुरहू और तोरपा पुलिस की एक संयुक्त छापामारी दल ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस, चार पीएलएफआइ पर्चा, तीन मोबाइल, पीएलएफआाई के सात रसीद बरामद की हैं। एसपी ने बताया कि मनसिद चंपिया और हरषिद गुड़िया पीएलएफआई के जीदन गुड़िया के निर्देश पर संगठन का प्रचार-प्रसार और लेवी वसूलने के काम में लगे हुए थे। गिरफ्तार मनसिद चंपिया के खिलाफ मुरहू और बंदगांव थाने में छह मामले पहले से दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या और अन्य उग्रवादी कांड शामिल हैं।

This post has already been read 8331 times!

Sharing this

Related posts