52 लाख के गांजा समेत 6 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर जिला पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने नगरनार और बस्तर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग वाहनों से 970 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 52 लाख रुपये आंका गया है। 

बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि बस्तर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट वाहन सीजी 17 सी 2859 में संदिग्ध सामान लेकर तीन लोग रायपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका। वाहन रुकते ही उसमें सवार राकेश उमरवैष्य (33), शिव कुमार (28) और ओमकार गुप्ता (35) सभी निवासी तोंगपाल से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन से 60 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में बस्तर थाना पुलिस ने एक ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेए 4461 से 650 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी भगत सेठिया निवासी तोंगपाल को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरा आरोपी तुलसीराम निवासी बकावंड फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 
तीसरी कार्रवाई में नगरनार थाना स्टाॅफ ने एक एक्सयूवी एमएच 32 पी 1414 से वाहन तलाशी के दौरान 260 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 13 लाख रुपये है। इस मामले में दो आरोपी अक्षय सिंह निवासी महाराष्ट्र और धनन्जय कैलासकर निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

This post has already been read 6805 times!

Sharing this

Related posts