हज यात्री अंतीम किस्त 20 जुन तक जमा करें : हाजी आलम

गोड्डा। हज कमीटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों के लिए अंतीम किस्त की राशी जमा करने की घोषणा कर दिया है जिसके अनुसार 20 जुन तक अंतीम तिथी निर्धारित की गयी है। कोलकाता इमबार्केशन यानी कोलकाता एयरपोर्ट से उडान भरने वाले हज यात्रियों को 12 हजार ₹ रांची एयरपोर्ट से जाने वालों से कम लग रहा है यह जानकारी राज्य हज समिति सदस्य हाजी ईकरारुल हसन आलम ने आज यहां देते हुए बताया की कोलकाता से ग्रिन श्रेणी वाले हज यात्रियों को अंतीम किस्त की राशी कुर्बानी की रकम को छोडकर 1,01,800/- ₹ और अजिजिया श्रेणी के लिए 65750/- ₹ भारतीय स्टेट बैंक या युनियन बैंक मे हज कमीटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा करना पडेगा या फिर ऑन लाईन बैकिंग से भी जमा कर सकते हैं। हाजी हसन आलम ने यह भी जानकारी दी के जो हज यात्री कुर्बानी खुद से नहीं करना चाहते है वह कुर्बानी की रकम अलग से 9150/-₹ मिलाकर जमा कर सकते हैं। बैंक में राशी जमा करने की पर्ची हज कार्यालय गोडडा में उपल्बध है। हज यात्री बैंक में राशी जमा करने के बाद जमा पर्ची की एक प्रति हज कमीटी ऑफ इंडिया, राज्य हज समिति या हज ऑफिस गोडडा में भी जमा कर सकते हैं।

This post has already been read 8258 times!

Sharing this

Related posts