एससी और एसटी टोलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित

गेड्डा। झारखंड में  गेड्डा  की उपायुक्त किरण पासी ने कहा कि जिले के प्रत्येक एससी और एसटी टोलों में पाइप जलापूर्ति योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने  के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि उपायुक्त की  अध्यक्षता में गेड्डा जिले के नगर भवन में पेयजल एवं स्वच्छता जलापूर्ति योजना से संबंधित बैठक आहूत की गयी थी। इस बैठक में उपायुक्त  ने बताया  कि  सरकार द्वारा यह निर्देशित है कि प्रत्येक  टोलों में सौर ऊर्जा आधारित लघु ग्रामीण पाइप से जलापूर्ति योजना से पेयजल की व्यवस्था पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एनआरडीडब्लूपी  एवं राज्य योजना मद से की जाएगी। बचे हुए सभी टोलों में 14वें वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई राशि से गोड्डा जिला के मुखिया  प्राथमिकता के आधार पर सौर ऊर्जा आधारित लघु ग्रामीण पाइप से जलापूर्ति योजना का निर्माण करेंगे। इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने निर्माण में एक रूपता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कई उपाय किये हैं। प्रत्येक टोलों में अवस्थित नलकूपों जिसमें डिस्चार्ज 15 सौ लीटर प्रति घंटा से अधिक हो, उसका चयन कर उसी नलकूप में सौर ऊर्जा आधारित लघु व ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में यह निर्देश दिया गया कि ग्रामीण विकास विभाग पंचायतीराज के द्वारा 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत सभी टोलों में पेयजल का निर्माण कराना सभी मुखिया सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए तकनीकी सहयोग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के क्षेत्रीय अभियंताओं द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त ने  यह निर्देश दिया कि अनुपालन करने के लिए अनुमंडल, प्रखंड, जिला स्तर निरंतर संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक कर जून तक पेयजल के लिए योजनाओं का निर्माण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा सुनील कुमार, जिले के सभी प्रखंड के विकास प्रखंड पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी, पंचायती राज, सभी मुखिया, सहायिका, सहीया एवं अन्य उपस्थित थे।

This post has already been read 9991 times!

Sharing this

Related posts