गोड्डा। स्थानीय मुहल्ला गुलजारबाग अवस्थित जीसस एंड मेरी कान्वेंट स्कूल में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर उद्घाटनकर्ता विद्यालय की मालकिन सुलक्षणा देवी ने उपस्थित माँओं के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत सम्बोधन विद्यालय निदेशक अतुल्य भास्कर उर्फ विवेक ने तथा संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीजना ने किया। कार्यक्रम में जहां बच्चों ने नृत्य व गायन की एक से बढ़कर एक प्रस्तूति दी वहीं प्राचार्य गौतम काली कौट के अलावा शिक्षक विक्रम कुमार व ममता कुमारी ने अपने भाषण में माँ की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित सुरजीत झा द्वारा बेस्ट थ्री केयरिंग मदर्स अवार्ड प्रदान करवाया गया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के संरक्षक खन्ना जी ने किया।
This post has already been read 8711 times!