साज ने लगाया जलसेवा शिविर

गोड्डा। स्थानीय साज म्यूजिकल ट्रस्ट ने शनिवार सुबह बस स्टैंड के सामने निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ लोकमंच के सचिव सर्वजीत झा ने प्यासे को पानी पिलाकर किया। इस अवसर पर कला संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, साज के अध्यक्ष मो. इस्लाम, मो. इम्तियाज अहमद, संजीव राणा, दयाशंकर, मिलन सरकार, मिथिलेश कुमार व मोनी बरियार उपस्थित थे। शिविर में लगे बैनर के माध्यम से जहां पहले मतदान फिर जलपान वाले स्लोगन से लोगों से मतदान की अपील की गई है वहीं पक्षियों को पानी पिलाकर उनकी हिफाजत का भी सन्देश दिया गया है।

This post has already been read 7866 times!

Sharing this

Related posts