गोड्डा : लहेरी टोला स्थित बजरंग बली मंदिर मे विक्षिप्त द्वारा अस्त व्यस्त हुई प्रतिमा एवं आभूषण के लिए स्थानीय पार्षद प्रितम गाडिया ने एक क्षमा प्रार्थना हेतू वार्ड वासियो पर ईश्वर की कृपा हेतू पुजनोत्सव करवाया गया, जिसमे पुरोहित मृत्युंजय पंडित जी ने विभिन्न मंत्रोच्चारण से मंदिर का शुद्धिकरण एवं वार्ड वासियो की तरफ से क्षमा याचना के लिए प्रार्थना की गई ।जिसमे,विनोद जोशी,बिणा गाडिया,अमित जोशी,अनिल पंडित, राजेश पंडित,सुभम पुर्वे, शिवम गाडिया, शंकर पंडित,देवाशीष बजाज,आदी सभी वार्ड वासियो ने कार्यक्रम मे सम्मलित होकर वार्ड के कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
This post has already been read 7566 times!