गोड्डा। देश में बढते सूचना का अधिकार कार्यकर्ताओं के बढते उत्पीडन पर मंथन को लेकर सदर प्रखंड के गांधी मैदान में संथाल परगना विकास मंच के केन्द्रीय सचिव प्रजापति प्रदीप कुमार विद्यार्थी की अध्यक्षता में सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई , जिसमें संथाल परगना प्रमंडल के पाकुड,साहेबगंज के दर्जनों आरटीआई कार्यकर्ता मौजूद थे, बैठक को संबोधित करते श्री विद्यार्थी ने कहा कि सूचना अधिकार कार्यकर्ता समाज और संविधान के रक्षक हैं जो बडे पैमाने पर अपने अमूल्य समय देकर सरकारी विभाग में हो रहे लूटखसौट का पर्दाफाश कर जवाबदेह प्रशासन बनाने मे सहयोग करते हैं ,जिसका उत्पीड़न किसी भी परिस्थितियों में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.वही विरसा मुंडा सेवा संस्था के अध्यक्ष अमित दास एवं सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि पहले पाकुड, साहेबगंज, के बाद गोड्डा में बैठक रख आरटीआई एक्टिविस्टों की समस्याओं पर मंथन करते हुए हौसला आफजाई की जा रही है तथा सैकड़ो कार्यकर्ताओ को आरटीआई से जोडा जा रहा है मौके पर नरेन मरांडी, मानवेल सोरेन, आनंद महतो, नंद कुमार दास, अमित कुमार दास, महावीर ठाकुर,सौकत अली,जौकिम सोरेन आदि मौजूद थे।
This post has already been read 7299 times!