रामगढ़। जिले में पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में 259 जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। शनिवार को पंजाब रेजीमेंटल सेंटर के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में शानदार परेड समारोह का आयोजन किया गया। 9 महीनों के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत नव प्रशिक्षित जवानों ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया। मौके पर मिलिट्री बैंड द्वारा बनाई गई धुन कदम कदम बढ़ाए जा के साथ जवान अंतिम पग की ओर प्रस्थान किए। धार्मिक ग्रंथ गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर सभी जवानों ने देश पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली। ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि देश पर मर मिटने वाले इन जवानों के भविष्य हमेशा उज्जवल ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और इमानदारी के साथ सभी जवान काम करें और भारतीय सेना को गौरवान्वित करें।
This post has already been read 7889 times!