आज दो मरिजो को रक्तदान कर दिया जीवनदान

गोड्डा। आज दो अलग अलग मरिजो को वार्ड पार्षद मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक प्रितम गाडिया ने रक्त उपलब्ध करवाया । 11 वर्षीय जैनी खातून उधवा साहेबगंज निवासी पिता शमशूल आलम को Ab+positive रक्त उपलब्ध विक्रमादित्य सिंह ने रक्तदान किया।वही कनभारा निवासी हिरा सिंह को गोड्डा बल्ड बैंक के वाजिद अंसारी के सहयोग से रक्त उपलब्ध करवाया गया ।श्री गाडिया ने रक्त दान करने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर जोर देकर कहा की रक्त सृजन केवल मानव शरीर से ही संभव है, तो सभी को चार महिला मे एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नही है ।

This post has already been read 7115 times!

Sharing this

Related posts